तथाकथित भाजपा किसान नेता बलराज सिंह ने सिंहपुर पुलिस चौकी पर डेढ़ लाख में से 30 हजार रुपये पीड़ित को दिया शेष पैसा देने से तथाकथित भाजपा नेता बलराज सिंह ने किया इंकार, तो पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

तथाकथित भाजपा किसान नेता बलराज सिंह से सिंहपुर पुलिस चौकी पर डेढ़ लाख में से 30 हजार रुपये पीड़ित को दिया शेष पैसा देने से तथाकथित नेता बलराज सिंह कर रहा इंकार पीड़ित ने मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार

आज़मगढ़ ब्यूरो

जहाँ एक ओर योगी सरकार ठगी करने वालो को बक्सने के मूड में नहीं है तो वही आज़मगढ़ जनपद में भाजपा का झंडा लिये तथाकथित नेता बलराज सिंह ठगी कर ऐसों आराम से अपने ठगी की दुकान को धड्डले से चला रहा है बलराज सिंह के ठगी का कारोबार आज़मगढ़ जनपद में जोरो पर फल फुल रहा हैं 
तथाकथित भाजपा नेता बलराज सिंह का ताजा मामला प्रकाश में आया है कि आज़मगढ़ निवासी आफाक से जमीन पर कब्जा दिलवाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपया लिया था, तथाकथित भाजपा नेता बलराज सिंह न तो पीड़ित के मकान पर ही कब्जा दिलवा पाया न ही पीड़ित का पैसा ही दे रहा था  पीड़ित जब अपना रूपया मागते मागते थक गया तो आज़मगढ़ पुलिस अधीक्षक के दरबार में अपने रूपये की वापसी को लेकर गुहार लगया पीड़ित की गुहार को पुलिस अधीक्षक आज़मगढ़ संग्यान में लेते हुए थाना मेहनगर के सिंहपुर चौकी इंचार्ज को मामले का तत्काल निस्तारण करने का निर्देश दिया , पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर जब पीड़ित सिंहपुर पुलिस चौकी पहुचा तो चौकी इंचार्ज महोदय ने तथाकथित भाजपा नेता बलराज सिंह से फोन पर बात कर मामला बताया तो पहले तथाकथित भाजपा नेता बलराज सिंह ने तो साफ इंकार कर दिया की हम आफाक को न हीं जानते न ही पहचानते है  लेकिन साक्ष के बाद बलराज सिंह ने 30 हजार देने की बात स्विकार किया तो संभ्रांत लोगों ने पीड़ित से कहा कि अभी जो मिल रहा है पहले उसे ले लो 
        
प्राप्त जानकारी के अनुसार लोगों का कहना है कि मेहनगर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कटहन निवासी बलराज सिंह अपने आप को भाजपा किसान नेता कहते हैं और समय समय पर बड़े बड़े पोस्टर भी चट्टी चौराहों पर लगवाने से नहीं चुकते, वहीं चट्टी चौराहो पर भाजपा पार्टी के पोस्टर लगवा कर आम जनता को गुमराह कर के ठगी करते हैं, क्षेत्र वासीयों का कहना है कि बलराज सिंह एक ठगी गीरोह बंद किस्म के है बलराज सिंह अनगिनत गरीबों का पैसा लेकर हज़म किये होगें जिसका लेखा जोखा कर पाना किसी पत्थर तोड़ने से कम नहीं है गीरोह बंद होने के नाते लोगों में बलराज सिंह का भय व्याप्त है बलराज सिंह के डर के नाते कोई आदमी मुह तक नहीं खोलता है, जिसका नतीजा यह है कि बलराज सिंह लोगों के पैसों से महगी महगी गाड़ियों पर भाजपा का झंडा लगा कर खुले आम घुम रहा है और वहीं  भोली भाली जनता से खुले आज ठगी भी कर रहा है ंं शासन प्रशासन के आंख में धुल झोक कर बेखौफ ठगी गीरोह का सरगना बना हुआ है भाजपा का झंडा लगा होने के नाते शासन प्रशासन से बचते चले जा रहा है अब देखना यह है कि अभी कितने दिन तक  बलराज सिंह प्रशासन के हाथ से बचता रहता हैं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आज़मगढ़: मुख्यमंत्री के निष्पक्षता कार्यप्रणाली फरमान को मेहनगर थाने पर तैनात उपनिरीक्षक शिवकुमार यादव दिखाया ठेगा